Menu
blogid : 8696 postid : 577696

ईद है

mera desh
mera desh
  • 55 Posts
  • 161 Comments


साथ हों अपने तो समझो ईद है,

सच हों गर सपने तो समझो ईद है।

जुस्तजू में चांद के गर आसमां को,

सब लगें तकने तो समझो ईद है।

चल के दुकानों से सिंवई दोस्तों,
लग गई पकने तो समझो ईद है।

कोई छोटा हो या फिर कोई बड़ा,

सब लगें सजने तो समझो ईद है।

चेहरा मुरझाया सा रोजेदार का,

जब लगे खिलने तो समझो ईद है।

हो मुबारक ईद ,मुबारक ईद हो,

सब लगें कहने तो समझो ईद है।

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply